गवनमेंट पीजी कॉलेज में 10 दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम का समापन

गवनमेंट पीजी कॉलेज में 10 दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम का समापन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर में आयोजित 10 दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम का समापन हो गया है। इसमें आईआईटीई गांधीनर, गुजरात के एमएड के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर के बीएड विभाग में आईआईटीई गांधीनगर, गुजरात के एमएड के प्रशिक्षणार्थियों हेतु दस दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि दो राज्यों के बीच शैक्षणिक आदान प्रदान से छात्रों को एक दूसरे की भाषा एवं संस्कृति भी सीखने को मिलती है।

विभागाध्यक्ष प्रो. अमित जायसवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों में शिक्षण कौशल का विकास करना, पाठ्यक्रम के व्यावहारिक पक्ष का अनुभव प्रदान करना , प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षा संबंधी ज्ञान प्रदान करना तथा भावी शिक्षक बनने के लिए उचित मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरणा प्रदान करना है।

इस प्रोग्राम के अंतर्गत आईआईटीई गांधीनगर के प्रशिक्षु यशवंत वानिया,भूमि पटेल,गुंजन टंडेल, बृजेश पाठक व विश्वजीत सिंह गढवी ने भागीदारी की। मेंटोर के रूप में डॉ अखिल चमोली, डॉ कुलदीप नेगी, डॉ विधि ध्यानी, डॉ चंद्रेश, डॉ श्याम लाल बटियाटा आदि उपस्थित रहे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *