गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में पीटीए का गठन
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में शिक्षक-अभिभावक संघ और पुरातन छात्र समिति का सर्वसम्मति गठन किया गया।
गुरूवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरामला की देखरेख में शिक्षक-अभिभावक संघ और पुरातन छात्र समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
पीटीए के अध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह सिराड़ी, उपाध्यक्ष पद पर दरवान सिंह, तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु सोहन सिंह नेगी का सर्वसम्मति से निर्वाचन का किया गया।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई,जिसमें छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति का प्रयास किया जाएगा। महाविद्यालय में शैक्षिक माहौल बेहतर बनाने का भी प्रयास किया जाएगा।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में नेट /स्लेट तथा अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवायी जानी चाहिए। प्राचार्य प्रोफेसर के0एन0बरमोला ने अपने वक्तव्य में बताया कि महाविद्यालय में नये विषयों को खोले जाने का प्रस्ताव भी शासन स्तर को भेजा गया है। इस अवसर पर पी0टी0ए0 के नोडल दुर्गा प्रसाद ,डॉ विनोद फर्स्वाण, तथा सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।