गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में अग्निशमन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में अग्निशमन एवं मतदाता जागरूकता, साइबर सिक्योरिटी, महिला सुरक्षा, यातायात नियम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
बुधवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला के निर्देशन में अग्निशमन एवं मतदाता जागरूकता, साइबर सिक्योरिटी, महिला सुरक्षा, यातायात नियम पर आयोजित संगोष्ठी विषय विशेषज्ञों ने छात्र/छात्राओं को संबंधित विषय की जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर तथा प्राचार्य ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। अग्निशमन अधिकारी श्री राजीव सिंह राठौड़ ने आग बुझाने के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।घर में आग लग जाए तो क्या करना चाहिए? जंगल में लगे तो क्या करना चाहिए? और सिलेंडर पर आग लगे तो क्या करना चाहिए आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
तहसीलदार राकेश पल्लव जी ने मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने पर जोर दिया एवं उसकी उपयोगिता, वह लोकतंत्र के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पश्चात नायब तहसीलदार महेंद्र आर्य ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।उसके पश्चात थाना अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह नेगी ने साइबर सिक्योरिटी ,महिला सुरक्षा तथा यातायात के नियमों पर विस्तार से चर्चा की।
तत्पश्चात बी०एल०लो० श्री जोशी जी (फरकंडे) ने बताया कि जिन छात्रा/छात्राओं ने 18 वर्ष पूरे कर लिए, वह अपना पहचान पत्र कैसे बनाएं? इस पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर श्री प्रकाश चंद्र, डॉ० इंद्र सिंह कोहली, डॉ० दुर्गा प्रसाद, डॉ० निशा,डॉ०विनय श्रीवास्तव, डॉ० कविता ,डॉ०नीतू थपलियाल, डॉ०मुत्ता, शौकीन, नवीन राम , पुलिस टीम में हरेंद्र कुमार,अनिल तथा समस्त कर्मचारी वर्ग एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ० विनोद फरसवाण ने किया।