गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में स्वच्छता ही सेवा के तहत जागरूकता रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।
बुधवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला के निर्देशन में कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने एनएसएस इकाई के बैनर तले स्वच्छता रैली निकाली।
रैली से पहले पहले छात्र/छात्राओं ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और स्वच्छता के लिए सभी को प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/ छात्राओं ने बढ़-चढ़कर शिरकत ली। तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु० विनीता बिष्ट तथा करिश्मा, प्रियंका संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं तथा कु० बबीता तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर एन०एस०एस०के नोडल अधिकारी डॉ०गिरजेश कुमार, डॉ० विनय श्रीवास्तव तथा समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहें।