गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में रैगिंग मुक्त परिसर का संदेश
तीर्थ चेतना न्यूज
डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में एंटी रैगिंग सेल के बैनर तले मानव श्रृंखला बनाकर रैगिंग मुक्त परिसर का संदेश दिया गया।
बुधवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में प्रिंसिपल प्रो डीएस नेगी के दिशा निर्देशन में एंटी रैगिंग सेल के बैनर तले में यूजी और पीजी के छात्र/छात्राओं ने नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को रैगिंग मुक्त परिसर का संदेश दिया।
इसके लिए मानव श्रंृखला बनाई गई। मानव श्रृंखला के माध्यम से रैगिंग के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि परिसर में ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए स्थान नहीं है। इस मौके पर कॉलेज के छात्र/छात्राओं को रैगिंग मुक्त परिसर की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर डा. आरएस गंगवार, डा. अरविंद कुमार अवस्थी, डा. पूजा राठौर, डा. राजकुमारी भंडारी, एंटी रैगिंग सेल की संयोजिका डा. नीलम ध्यानी, सदस्य डा. माधुरी रावत आदि मौजूद थे।