गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
अगस्त्यमुनि। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर उत्तराखंड यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डा. दलीप सिंह बिष्ट ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि निसंदेह इस प्रकार की गतिविधियों से मानव हृदय में सेवा का भाव जागृत होता है। रेडक्रॉस आपदा के समय समाज की रक्षा में सदैव अग्रणी रहा है, अतः सभी विद्यार्थी इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।
उत्तराखंड यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के जनपद समन्वयक मुंशी चौम्याल ने रेडक्रॉस के विभिन्न कार्यों से अवगत कराते हुए आरसी-1, आरसी-2 और आरसी-3 की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक मनीष कंसारिया ने रेडक्रॉस की पृष्ठभूमि एवं इतिहास पर ध्यान आकर्षित किया तथा आपदा के समय मानव-रक्षा की तकनीक को व्यावहारिक तौर पर सिखाया।
उन्होंने विशेष रूप से सांस और हृदय गति रुकने पर सी.पी.आर. देने की तकनीक का छात्रों को डमी के माध्यम से प्रशिक्षण करवाया। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के रेडक्रॉस नोडल अधिकारी डॉ. विक्रम वीर भारती ने कहा कि जब तक हम संवेदनशील नहीं होंगे तब तक सेवा का भाव उत्पन्न नहीं हो सकता।
रेडक्रॉस से प्राप्त प्रशिक्षण को विद्यार्थी विषम परिस्थिति में अपने घर-परिवार और समाज के जीवन-रक्षण में प्रयोग कर सकते हैं, इसलिए स्वयं भी सीखें और दूसरों को भी सिखाएं। रेडक्रॉस की नोडल अधिकारी डॉ. तनुजा मौर्य ने कहा कि रेडक्रॉस एक स्वैच्छिक मानवीय संगठन है, जो दुनियाभर में आपदाओं के समय राहत प्रदान करता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंच संचालन रेडक्रॉस की सह नोडल अधिकारी डॉ. ममता थपलियाल ने किया।