जल्द अस्तित्व में आ सकता है राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड में राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ जल्द अस्तित्व में आ सकता है। संघ की मान्यता से संबंधित प्रक्रिया शासन में गतिमान है।
उत्तराखंड कमीशंड प्रोफेसर एसोसिएशन की मान्यता से संबंधित फाइल के एक तरह से बंद होने के बाद अब राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की मान्यता से संबंधित प्रक्रिया गतिमान है। 2015/16 से गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों के शिक्षक इस दिशा में प्रयासरत हैं।
अब उत्तराखंड में राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की मान्यता से संबंधित मामला अंतिम चरण में है। बहुत संभव है कि इस साल के अंत तक इसको मान्यता मिल जाए। इस बीच, कई कॉलेजों में उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का गठन भी होने लगा है।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में सर्वसम्मति से राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ का गठन किया गया। इसमें डा. प्रभात कुमार को अध्यक्ष, डा. अराधना राठौर को सचिव और डा. यशवंत सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस मौके पर डा. रजनी लस्याल, डा. बृजेश चौहान, डा. कृष्णा डबराल, डा. किशोर चौहान, सुखपाल आदि मौजूद रहे।