गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सतपुली में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सतपुली में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
Spread the love

वास्तविक लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष आवश्यकः प्रो. संजय कुमार

तीर्थ चेतना न्यूज

सतपुली। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज,सतपुली में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा का प्रतिरूप का शानदार प्रर्दान किया।

शनिवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० (डॉ०) संजय कुमार ने युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने ऋग्वेद की सूक्ति के वाचन से अपने उदबोधन की शुरूआत करते हुए (तरुण सभा) युवा संसद के आयोजन की भूरि- भूरि प्रशंसा की है और साथ ही छात्र-छात्राओं को यह भी बताया कि एक सच्चे लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष का होना आवश्यक है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती किरन रौतेला, सदस्य क्षेत्र पंचायत, विशिष्टअतिथि पुष्पेन्द्र राणा , समाज सेवी एवं महेश मिश्रा रहें। मुख्य अतिथि महोदया जी ने अपने उदबोधन में (तरुण सभा) युवा संसद में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संसद प्रश्नकाल में देश सुरक्षा, महिला सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं से समाज और राजनीति में अपना योगदान देने पर जोर दिया ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने वाले पुष्पेन्द्र राणा जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा है कि देश की संसद कार्यवाही में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों को मजबूत होना ही एक सच्चे लोकतंत्र की निशानी है।उन्होंने छात्र-छात्राओं को भरपूर पढ़ाई करने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया तथा सोशल मीडिया के उचित प्रयोग पर भी विशेष बल दिया।

छात्र- छात्राओं ने( तरुण सभा) युवा संसद में देश सुरक्षा, महिला सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी विषय को रखकर विपक्ष ने सदन में महत्वपूर्ण प्रश्नों को उठाया और वाद- विवाद प्रतियोगिता की।

युवा संसद में लोक सभा अध्यक्ष-स्नेहा बिष्ट, महासचिव-सलोनी, प्रधानमंत्री- कंचन, गृहमंत्री- साक्षी,स्वास्थ्य मंत्री संतोष कुमार, रक्षा मंत्री- साक्षी, शिक्षा मंत्री- आकांक्षा, सामाजिक न्याय मंत्री-पूजा, पर्यटन राज्य मंत्री-मंजरी, बाहरी उद्योग मंत्री- शिवानी,
नेता प्रतिपक्ष में आंचल, संजना, शिवम कुमार, कंचन, कविता, सिमरन,साथ ही विदेशी प्रतिनिधि के रूप में मोहित एवं कल्पना बिष्ट ने अपनी भूमिका है। इस वाद- विवाद प्रतियोगता में क्रमशः कु० सलोनी प्रथम, कु० पूजा द्वितीय तथा कु० आंचल तृतीय स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया।

युवा संसद कार्यक्रम के नोडल डॉ० संजीव कुमार ने इस कार्यक्रम को गति प्रदान की । इस कार्यक्रम का कुशल एवं व्यवस्थित रूप से संचालन डॉ० दीप्ति माहेश्वरी ने किया।इस अक्सर पर डॉ०वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० राकेश इस्टवाल, डॉ० कुमार विमल लखटकिया, डॉ० पूजा ध्यानी, डॉ० हिमानी बिष्ट, डॉ० संदीप कुमार नेगी, डॉ० अवधेश कुमार उपाध्याय, डॉ० विपिन चन्द्र, डॉ० वीर सिंह, डॉ० अर्जन रवि, डॉ० किशोरी लाल शाह, डॉ० हरिकृष्ण सेमवाल एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों सहित समस्त छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *