गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में नशे के खिलाफ जन जागरूकता रैली

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में ं एंटी ड्रग सेल के बैनर तले नशे के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि नशा परिवार और समाज को कैसे प्रभावित करता है।
शनिवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. छाया चतुर्वेदी के निर्देशन में एंटी ड्रग सेल की प्रभारी संयोजक डॉ रेखा सिंह द्वारा छात्र/छात्राओं के साथ एक जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली मंे कॉलेज के प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने भी प्रतिभाग किया। रैली में शामिल छात्र/छात्राएं अपने हाथों में नशे के खिलाफ लिखे नारों की तख्तियां लिए हुए थे।
रैली के माध्यम से बनाया गया कि नशा आज गांव , मोहल्ला, नगर बल्कि देश में भी पांव पसार चुका है। इससे संपूर्ण राष्ट्र प्रभावित हो रहा है, और इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। समय रहते अगर इसे रोका न गया तो भयानक परिणाम देश दुनियां को भुगताना पड़ सकता है। इसलिए समय समय पर इसके खिलाफ जागरुकता अभियान चलाना अति आवश्यक है।
प्रिंसिपल प्रो. छाया चतुर्वेदी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्रों की अहम जिम्मेदारी है कि अपने आसपास क्षेत्र विशेष में नशा के खिलाफ आवाज उठाएं और रोकथाम का प्रयास करें।
एंटी ड्रग्स सेल की संयोजक डॉक्टर रेखा सिंह ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव दुष्प्रचार के बारे में समझाया और जागरूकता फैलाने का निर्देश किया। इस मौके पर डॉ तनु बाली , डा गुंजन जैन, मुकेश रावत, निखिल आदि उपस्थित रहे।