गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में युवा संसद कार्यक्रम
छात्र/छात्राओं ने प्रस्तुत किया लोकसभा का मॉक मॉडल
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने लोकसभा का मॉक मॉडल का शानदार प्रदर्शन किया।
बुधवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में युवा संसद कार्यक्रम के कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें समूह चर्चा और वक्ता की भूमिका निभाने की तकनीकों का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाता है।
युवा संसद कार्यक्रम विद्यार्थियो मे से सर्वश्रेष्ठ वाद-विवादकर्ताओं, नीति निर्माताओं और राय निर्माताओं का चयन है। इस मंच का उद्देश्य युवाओं को संगठित तरीके से अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का संचालन युवा संसद की नोडल अधिकारी श्रीमती गुंजन जैन द्वारा किया गया।
कार्यशाला का का उद्देश्य युवा को संसद की कार्य पद्धति से अवगत कराना तथा लोकतंत्र में संसद के महत्व की चर्चा भी था। भारतीय संसद को 75 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोकसभा का मॉक मॉडल प्रस्तुत किया और लोकसभा की कार्यप्रणाली तथा पक्ष व प्रतिपक्ष के प्रश्नोंत्तर काल को किस प्रकार से सदनों में प्रस्तुत करता है इस प्रक्रिया को कार्यशाला में प्रस्तुत किया।
इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. छाया चतुर्वेदी ने संसद के महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को वक्ता के मुख्य गुणों इत्यादि के सम्बन्ध मे जान कारी दी। इस अवसर पर पूर्व में आयोजित युवा संसद क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में वरिषठ प्राध्यापक डॉ0 नीलू कुमारी, डॉ0 तनु आर0 बाली, डॉ0 रेखा सिंह, डॉ0 संजय कुमार, श्रीमती बबीता भट्ट, मुकेश रावत राजेंद्र सिंह, विकास, सुभाष, निखिल तथा समस्त छात्र छात्राये मौजूद रहे।