गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
गुरूवार को कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में तहसीलदार श्रीधर प्रसाद नौटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. बी0पी0उनियाल ने की।
एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अर्चना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को स्वच्छता सम्बन्धी जानकारियां प्रदान की।
मुख्य अतिथि जी द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं को स्वच्छता से सम्बन्धित तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से होने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. उनियाल ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 पवन कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्रो0 इन्दु तिवारी, डॉ0 धीरेन्द्र सिंह, डॉ0 अंजना शर्मा, सतेन्द्र कुमार, डॉ0 प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ0 हरीश चन्द्र जोशी, डॉ0 हर्षिता तिवारी, डॉ0 साधना त्रिपाठी, डॉ0 मीरा, चन्द्र बल्लभ ध्यानी आदि समस्त शिक्षेणत्तर कर्मचारी उपथित रहे।