गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में निर्माणाधीन वानस्पतिक उद्यान में पौधा रोपण
तीथ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में प्राध्यापकों, छात्र/छात्राओं ने निर्माणाधीन वानस्पतिक उद्यान में पौधे रोपे। इस मौके पर सभी क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस को साकार करने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में नशामुक्त भारत अभियान एवं निर्माणाधीन वानस्पतिक उद्यान के संयुक्त तत्वावधान में पौधा रोपण किया।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० बी०पी० उनियाल के दिशा निर्देश में प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा निर्माणाधीन वानस्पतिक उद्यान में पौधा रोपण का कार्य किया गया। निर्माणाधीन वानस्पतिक उद्यान में लीची, आम, ऑवला, अमरूद, सदाबहार, गुलदावरी, कैना, देवदार, मोरपंखी इत्यादि पौधे रोपित किये गये।
इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी प्रो० इन्दु तिवारी, नशा मुक्त भारत अभियान के नोडल अधिकारी डॉ० पवन कुमार, जन्तु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० मीरा रावत, जयबीर सिंह बिष्ट, श्रीमती पुष्पा नेगी, कृष्ण पाल आदि उपस्थित रहे।