गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज खाडी़ में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का दूसरा दिन

तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, खाड़ी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने उद्यम में नवाचार के महत्व के बारे में जाना। साथ उद्यमिता के अवसरों को पहचाने और इसके मुताबिक स्वयं को अपडेट करने के बारे में जानकारी दी गई।
राज्य सरकार की स्वरोजगार को प्रमोट करने की महत्वपूर्ण योजना देवभूमि उद्यमिता योजना को कॉलेजों के माध्यम से आकार दिया जा रहा है। इसी क्रम में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, खाड़ी में प्रिंसिपल प्रो0 अरुण कुमार सिंह के दिशा निर्देशन 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है।
कार्यक्रम के दूसरे दिन उद्यम के लिए नवाचार की महत्ता एवं व्यावसायिक अवसरों की पहचान पर व्याख्यान दिया गया। देवभूमि उद्यमिता योजना की तरफ से आए विषय विशेषज्ञ अभिषेक पंवार द्वारा प्रथम तकनीकी सत्र में नए उद्यम के लिए नवाचार का महत्ताष् विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
उन्होंने नए स्टार्टअप की स्थापना के लिए आवश्यक प्रमुख तत्वों पर विस्तार से नव उद्यमियों को जानकारी देते हुए इस दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके व्याख्यान ने युवाओं को नवाचार आधारित उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया।
द्वितीय तकनीकी सत्र में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना ने व्यवसाय अवसरों की पहचान विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एक सफल उद्यम की स्थापना के लिए उपयुक्त व्यवसायिक अवसरों की पहचान कैसे की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से संवाद करते हुए अपने विचारों एवं जिज्ञासाओं को साझा किया। उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उन्हें उद्यम स्थापना हेतु आवश्यक ज्ञान एवं संसाधन उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम के तृतीय सत्र में डॉ मीनाक्षी द्वारा उद्यम स्थापना में विभिन्न एजेंसियों की भूमिका एवं योजनाओं के विषय में जानकारी साझा करते हुए सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।