गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज खाड़ी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज खाड़ी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, खाड़ी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होगा। पहले दिन क्षेत्र के उद्यमियों ने प्रतिभागियों को अपने अनुभवों से रूबरू कराते हुए उद्यमिता के लिए उद्यमशीलता पर जोर दिया।

राज्य सरकारी की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना को उच्च शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से धरातल पर उतारा जा रहा है। उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद इस योजना में मदद कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, खाड़ी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू हो गया।

जिला उद्योग केंद्र के असिस्टेंट मैनेजर मुकेश धामी ने बतौर मुख्य अतिथि और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रिंसिपल प्रो. अरूण कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि स्थानीय उद्यमी अंकित सजवाण, श्रीमती जयश्री वर्मा यूके हाउस विडोन एवं खुशी पहाडी मसाले के संचालक श्रीमती उर्मिला देवी एवं श्रीमती कुसुम देवी रहे। नोडल अधिकारी श्रीमती मीना ने 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।

देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक दिग्विजय सजवाण ने उद्यमियों को उद्यमिता के विषय एवं अपने आसपास ही रोजगार के अवसर की खोज कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात कही एवं रोजगार प्राप्त करने में देव भूमि उद्यमिता विकास योजना को सार्थक बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश धामी ने छात्र-छात्राओं को उद्यम स्थापना हेतु सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उद्यम स्थापना की मुख्य आवश्यकताओं पर चर्चा की ।विशिष्ट अतिथि अंकित सजवाण द्वारा अपने उद्यम स्थापना अनुभव को साझा करते हुए अपने क्षेत्र उत्पादों को स्वरोजगार का माध्यम बनाने की अपील की गई।

श्रीमती जय श्री वर्मा द्वारा बताया गया की देवभूमि उद्यमिता योजना पहाड़ों से पलायन रोकने में सहायक सिद्ध होगा । जाजल क्षेत्र में खुशी पहाडी मसाला के संचालक श्रीमती उर्मिला देवी एवं श्रीमती कुसुम देवी ने छात्र-छात्राओं को अपने उद्यम के विकास यात्रा के विषय में बताते हुए छात्र-छात्राओं को उद्यम स्थापना में आने वाली कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ाने को प्रेरित किया कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता संस्थान की ओर से छात्र-छात्राओं को किट वितरित की गई ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग की की ओर से संचालित एक महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि यह योजना उत्तराखंड में स्वरोजगार पलायन और क्षेत्र उत्पादों को प्रमोट करने में मील का पत्थर सिद्ध होगी ।अन्त में छात्र-छात्राओं को 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापक वर्ग में डॉक्टर ईरा सिंह डॉक्टर, सीमा पांडे, डॉक्टर मीनाक्षी एवं कार्यालय स्टाफ में वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह बिष्ट जी, मनीषा ,पंकज , दीपक हितेश उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *