गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में युवा सांसद का आयोजन
![गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में युवा सांसद का आयोजन गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में युवा सांसद का आयोजन](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/08/kamand.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से युवा महोत्सव की थीम युवाओं की आवाज राष्ट्र परिवर्तन के लिए जुड़ाव का सशक्त को चरितार्थ करने का प्रयास किया गया।
कॉलेज की प्रिंसिपल के दिशा निर्देशन में बुधवार को आयोजित युवा सांसद कार्यक्रम का शुभारंभ स्पीकर द्वारा सदस्यों की शपथ के साथ हुआ। इसके बाद शुरू हुई सदन की कार्यवाही के तहत स्पीकर ने विपक्ष को सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया।
विपक्षी सांसदों ने बजट, बेरोजगारी की समस्या, आंतरिक सुरक्षा, परीक्षाओं में बढ़ती धांधली व परीक्षा में पेपर लीक आदि पर सरकार से सवाल पूछे। इन सवालों के आलोक में विपक्ष से सत्ता पक्ष की घेराबंदी की। सरकार की ओर से विभिन्न विभागों के मंत्रियों ने विपक्ष को जवाब के माध्यम से संतुष्ट करने का प्रयास किया गया।
भरोसा दिया गया कि सरकार उक्त सभी मुददों को लेकर संवेदनशील है। सदन की अंतिम कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा बहस करने के लिए विपक्ष को आदेश दिया गया कि वह ज्वलंत मुद्दों पर पक्ष से जवाब मांग सकती है। विपक्ष के द्वारा महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया जिस पर गंभीरता से चर्चा की गई।
अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। युवा संसद के समापन पर प्राचार्य डॉक्टर गौरी सेवक के द्वारा युवा संसद की सफल संचालन के लिए छात्र व छात्राओं को बधाई दी गई और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राध्यापक डॉक्टर शेफाली शुक्ला, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ दीपक राणा, डॉक्टर बीना रानी डॉ प्रवीन,डॉक्टर शीशपाल सिंह , सोहन सिंह श्रीमती पूजा रानी, एवं श्रीमती प्रभादेवी, , कुलदीप आदि उपस्थित रहे।