गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में मनाया गया हरेला पर्व

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में मनाया गया हरेला पर्व
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में लोक पर्व हरेला हर्षाेल्लास के साथ मानाया गया। इस मौके पर पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

मंगलवार को हरेला पर्व का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं एन0 एस0एस0कैडेट्स,प्राध्यापको एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर पौंधरोपण किया। महाविद्यालय के चारों और 20 से 30 पौधों का रोपण किया गया।

पौधारोपण में छायादार,फलदार पौधों को वरीयता दी गई ।जैसे अमरूद नारंगी,माल्टा चूलू, खुबानी, बरगट नीम एवं पीपल इत्यादि। पौंधरोपण के बाद छात्र/छात्राओं, एन0एस0एस0कैडेट्स, रोवर रेंजर्स, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रो0 गौरी सेवक ने कहा कि पौंधरोपण महज खानापूर्ति तक सीमित न हो, पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इनको संरक्षण देना हम सबकी जिमेदारी है।

सभी पौधों को जीवित रखने, पौधों से वृक्ष बनने तक, खरपतवारों से बचाने एवं जलापूर्ति, खाद्यपूर्ति का उचित ध्यान रखने तथा नित पोंधो की निगरानी रखने के लिए टीम गठित करने का निर्णय लिया।

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए छेड़ी गई मुहिम को सार्थक बनने के लिए प्राचार्या प्रो0 गौरी सेवक ने कहा कि इस मुहिम में कॉलेज का शत प्रतिशत योगदान रहेगा।इस अवसर डॉ0दीपक राणा, डॉ0शीशपाल सिंह, डॉ0प्रवीन, डॉ0बीनारानी, डॉ0मनोज कुमार, प्रधान सहायक केदार भट्ट, कनिष्ठ साहायक सोहन सिंह, दिनेश लाल, संजय बदानी, कुलदीप सिंह, श्रीमती प्रभा देवी एवं अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *