गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में विभागीय परिषद में पुरस्कार वितरण

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के विभिन्न विभागों में विभागीय परिषद के बैनर तले आयोजित नाना शैक्षिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के विभिन्न विभागों की विभागीय परिषद के बैनर तल 24/25 मार्च को शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें अर्थशास्त्र विभाग, समाजशास्त्र विभाग और गृह विज्ञान विभाग शामिल रहे।
बुधवार को उक्त प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डी.एन.तिवारी ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किये। इस मौके पर उन्होंने छात्र/छात्राओं को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रो. आरएम पटेल , प्रो. डीएस मेहरा डॉ उषा रानी नेगी डॉक्टर मुक्त डंगवाल डॉक्टर रेनू गौतम डॉ पायल अरोड़ा, डॉक्टर पल्लवी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।