गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहरः पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की श्रृंखला पर क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का विज्ञान संकाय द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस मेहरा द्वारा किया गया। विज्ञान संकाय के जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान तथा रसायन विज्ञान ग्रुप से पोस्टर प्रतियोगिता में सोनम ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मुस्कान ने तथा वंशिका चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भौतिक विज्ञान,कंप्यूटर विज्ञान तथा गणित विषय से पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राज भंडारी, द्वितीय स्थान पर अंशिका तथा तृतीय स्थान पर सत्येंद्र रहे। पोस्टर प्रतियोगिता की निर्णायक समिति में डॉक्टर मुक्त डंगवाल, डॉक्टर रेनू गौतम तथा डॉ मनोज बिष्ट सम्मिलित थे। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम ए में प्रतिभागी प्रतिभा बहूखंडी, स्मृति, सोनम दीक्षा तथा अमरीन बीएससी सेकंड सैम रहे।
द्वितीय स्थान पर टीम ई रही जिसमें प्रतिभागी शिवानी , आंचल प्रथम, आंचल द्वितीय,निकिता तथा उजमा बीएससी सेकंड सैम रही तथा तृतीय स्थान पर टीम डी रही जिसमें प्रतिभागी संजना, साहिब परवीन, साहिब, आसिफा तथा आयशा परवीन बीएससी सिक्स सैम रही। क्विज का संचालन वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा बलूनी ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मैं विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान प्रोफेसर कुलदीप सिंह, विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान डॉ डीपी पांडे, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज बहुगुणा तथा विभाग अध्यक्ष गणित डॉक्टर माधुरी कोहली आदि अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।