गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप संपन्न

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दो दिवस बूट कैंप संपन्न हो गया। कैंप में छात्र/छात्राओं को स्वरोजगार की संभावनाओं के तमाम क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है।

राज्य सरकार की पहल पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से चलाई जा रही है देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय बूट कैंप के अंतिम दिन स्टार्टअप मैंटर के रूप में डॉक्टर गौरव सुयाल उपस्थित थे।

डा. सुयाल ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के विभिन्न क्षेत्रों के विषय में जानकारी दी साथ ही छात्र-छात्राओं के विचारों को सुनते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया एवं बेस्ट इतिहास पर ₹100000 की धनराशि अपनी कंपनी की तरफ से प्रदान करने की घोषणा भी की ।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सीए ऋषभ ठकराल ने फाइनेंशियल अवेयरनेस के विषय में जानकारी दी। इसके बाद छात्राओं द्वारा उनके बिजनेस आईडियाज पर विचार कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। ईडीआईआई, अहमदाबाद के विनय यादव द्वारा बेस्ट आईडियाज का चयन किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार से उनके आईडियाज को कन्वर्ट कर एक बिजनेस का रूप दिया जा सकता है।

कार्यक्रम का संचालन देवभूमि उद्यमिता योजना राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर की नोडल डॉक्टर नीतू बलूनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीडी कॉलेज , डब्ल्यू आई टी कॉलेज और डॉल्फिन कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। चयनित आइडियाज आगे की योजना छात्र-छात्राओं को बताई गई किस प्रकार से उनके आइडियाज पर कार्य किया जाएगा।

इसकी सम्पूर्ण जानकारी देवभूमि उद्यमिता योजना द्वारा आयोजित बूट कैंप के द्वितीय दिवस में दी गई। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी0एन0तिवारी, प्रोफेसर आर0 एम0 पटेल, प्रोफेसर कुलदीप सिह रावत प्रोफेसर गिरीश सेठी, डॉक्टर , डॉक्टर उषा नेगी,डॉक्टर रेनू गौतम, डॉक्टर पंकज बहुगुणा, डॉक्टर हेमलता खाती, डाक्टर मंजू भण्डारी डॉक्टर मनोज बिष्ट,डॉक्टर पायल अरोड़ा डॉक्टर माधुरी कोहली, डॉक्टर सुनैना भट्ट,और डॉक्टर प्रतिभा बलूनी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

महाविद्यालय के शिक्षणतर कर्मचारियों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एम0एस0 रावत, विनीता सुंदरियाल, अर्चना, मोहिनी, रश्मि, प्रताप सिंह पंकज राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर के छात्र संघ पदाधिकारी , साधना रतूड़ी, प्रतिनिधि प्रियांशु खत्री, अजीत, कंचन आदि छात्रों ने कार्यक्रम को संपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *