गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में डीयूवाई के तहत 12 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया।
सोमवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीएन तिवाड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता विकास योजना और उद्यमिता के क्षेत्र के संभावनाओं पर जानकारी दी। देश के तमाम उद्यमियों के रोचक उदाहरण देखकर उन्हें प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित भी किया गया ।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.दीपक चौहान ने प्रतिभागियों को अपने उद्यम के विषय में जानकारी दी और उन्हें प्रेरित भी किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर पटेल द्वारा प्रतिभागियों को 12 दिवसीय कार्यक्रम के विषय को बताते हुए कहा कि नवीन दृष्टिकोण से उद्यम की संभावनाएं कैसे तलाशी जा सकती है।
कार्यक्रम का संचालन उद्यमिता योजना की नोडल डॉक्टर नीतू बलूनी द्वारा किया गया साथ ही उनके द्वारा 12 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा क्या रहेगी उस पर भी बताया गया ।प्रथम दिवस में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने व्यावसायिक विचारों को साझा किया ।कार्यक्रम में ,डॉक्टर उषा , डॉ मुक्ता डंगवाल,डॉ गिरीश सेठी ,डॉ रेनू गौतम ,डॉक्टर पंकज बहुगुणा ,डॉक्टर हेमलता खाती ,डॉक्टर मनोज बिष्ट ,डॉ मंजू भंडारी , डॉ राकेश नौटियाल ,डॉक्टर माधुरी आदि उपस्थित रहे।