गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून धूमधाम से मनाई गई बापू और शात्री की जयंती
![गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून धूमधाम से मनाई गई बापू और शात्री की जयंती गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून धूमधाम से मनाई गई बापू और शात्री की जयंती](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/10/manju-bhandari.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया गया। इस मौके पर उनके बताए रास्ते पर चलने का का संकल्प लिया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून में बापू और शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल के निर्देशन में झंडा रोहण व राष्ट्रगान के साथ हुई। प्रो. नगवाल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण वह पुष्प अर्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं में कुमारी नेहा नेगी व कुमारी सृष्टि बी.ए. तृतीय सेमेस्टर में गांधीजी के प्रिय भजन रामधुन की सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसमे महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र छात्राओं ने साथ में गया, कुमारी जैनब खातून बी . ए. प्रथम सेमेस्टर वैष्णव जन तो की सुंदर प्रस्तुति दी गई , कुमारी मिस्बा रानी व जैनब बी. ए.प्रथम सेमेस्टर ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी ।
डा. राकेश कुमार नौटियाल ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन व स्वतंत्रता संघर्षों पर प्रकाश डालें और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुक्ता डंगवाल ने गांधी जी के मूल्यों व आदर्शों को विस्तार से बताया साथ ही सभी छात्र छात्राओं प्राध्यापको, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सपथ ली ।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं मे नवनीत कनुरी बी . ए.पंचम सेमेस्टर ,आदित्य पांडे बी.ए.प्रथम सेमेस्टर, कुमारी अल्फा परवीन बी . ए.पंचम सेमेस्टर, कुमारी कंचन राणा बीकॉम तृतीय सेमेस्टर, कुमारी आरती बी.ए.प्रथम सेमेस्टर द्वारा ने गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर उत्साहवर्धक भाषण प्रस्तुत किए गए । साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कॉलेज परिसर के चारों ओर स्वच्छता अभियान चलाया गया और महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एम.पी. नगवाल जी द्वारा छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई और उन्होंने गांधी जी के आदर्शों व मूल्यों उनके संघर्षों के बारे में अवगत कराया साथ ही लाल बहादुर शास्त्री जी के किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला व दोनों महापुरुषों की रोचक कहानियां छात्र छात्राओं के साथ साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू भण्डारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर आर एन पटेल , डॉ. कुलदीप रावत, डॉ. डी व पी पांडे, डॉ. रेनू गौतम, डॉ.उषा नेगी, डॉ. व पंकज बहुगुणा,डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. प्रतिभा बलूनी, डॉ. पायल अरोड़ा, डॉ. माधुरी कोहली, डॉ. मनोज बिष्ट वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एम व एस व रावत,श्रीमती विनीता सुंदरियाल,श्रीमती अर्चना, प्रताप रावत,पंकज कुमार उपस्थित रहे।