गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में सीएम गौरव योजना के तहत प्रशिक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज,देहरादून शहर में सीएम गौरव योजना के तहत छात्र/छात्राओं का सप्ताह भर प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया। प्रशिक्षण के तहत छात्र/छात्राओं को बैंकिंग सेक्टर से जुड़े विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सोमवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमएन नगवाल ने और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रशिक्षक सुनील कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. नगवाल ने कहा कि किसी भी प्रशिक्षण के धैर्य और एकाग्रता की जरूरत होती है।
ऐसा होने पर ही किसी प्रशिक्षण के अनुभवों को जीवन में उतारा जा सकता है और उससे समाज को लाभ पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लें।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रशिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के कौशल को विकसित कर वित्तीय क्षेत्र, बैंकिंग सेक्टर इंश्योरेंस सेक्टर एवं इंडस्ट्रियल सेक्टर में योगदान देने हेतु योग्य बनाना है। ताकि छात्र वित्तीय विनियोग क्षेत्र में अपना स्वयं का रोजगार संचालित कर सकते हैं तथा दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं ।
कहा कि प्रशिक्षण छात्रों को तीन स्तर पर प्रदान किया जायेगा। प्रथम प्रशिक्षण में सफलता प्राप्त करने के उपरांत दूसरे स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा तद्परान्त तीसरे स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात तृतीय सत्र की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद यूनिक आई. डी. नंबर और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में 95 छात्र छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं संचालिका डॉ. पायल अरोड़ा ने कहा कि इस प्रशिक्षण को करने के बाद छात्र वित्तीय क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।