गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में विभाजन विभीषिका समृति दिवस एवं संगीता तिरंगा कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवम संगीत तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से जंगे आजादी के नायकों को याद किया गया।
बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवम संगीत तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पण प्रतिज्ञा दिलाते हुए राष्ट्र के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का बोध करवाया।
उन्होंने राष्ट्र और तिरंगे के प्रति समर्पण का आवाहन किया और उन्होंने शासन से आए इस उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए छात्रों का आवाहन किया कि इन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
कार्यक्रम में समस्त संकायों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वक्ताओं ने देश के विभाजन की विभीषिका से उत्पन्न त्रासदी के विस्तार पर प्रकाश डाला और अपने देश की स्वतंत्रता व लोकतंत्र की अक्षुण रखने के लिए विधार्थियों को तत्पर रहने का संदेश दिया ।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गिरीश सेठी ने राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया । डॉ. डीएस मेहरा ने आजादी के लिए हुए तमाम संघर्षों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजू भंडारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रो. डीएन तिवारी, डॉ. आरएन पटेल, प्रो. कुलदीप रावत , डॉ. उषा रानी नेगी,डाक्टर डीपी पांडे, डाक्टर मुक्ता डंगवाल, डाक्टर रेनू गौतम, डॉ. पंकज बहुगुणा, डॉक्टर मनोज बिष्ट, डॉ व हेमलता खाती, डॉव पायल अरोड़ा, डॉव प्रतिभा बलूनी, डॉ व माधुरी कोहली, डॉ नीतू बलूनी, डॉ. राकेश नौटियाल, डॉ सुनैना भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी एमएस रावत, श्रीमती अर्चना, प्रताप, पंकज एम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।