गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून में हरेला पर्व पर पौधा रोपण
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर मंे हरेला पर्व पर पौधा रोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए धरातलीय प्रयास करने का संकल्प लिया गया।
मंगलवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में प्रकृकित के संरक्षण को समर्पित हरेला पर्व मनाया गया। इसमौके पर कॉलेज परिसर में फलदार व औषधीय वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया, जिसमें आम ,लीची, अमरुद , आंवला ,नाशपाती, नीम आदि शामिल थे।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एम.पी .नगवाल ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है वह हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं और हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं।
उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने के साथ साथ हमे इन्हें बचाना भी है इस अवसर पर महाविद्यालय महाविद्याल में महाविद्यालय के वरिष्ट प्रोफेसर डी. एन. तिवाड़ी प्रोफेसर आर. एम .पटेल, डॉ डी.एस. मेहरा , प्रोफेसर कुलदीप सिंह रावत, डॉक्टर गिरीश सेठी ,डॉक्टर उषा रानी नेगी, , डॉक्टर डीपी पांडे, डॉ रेनू गौतम,डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ सुनैना रावत, डॉ मनोज बिष्ट,डॉ मंजू भंडारी , ,डॉ प्रतिभाबलूनी, , डॉक्टर पायल अरोड़ा, डॉ नीतू बलूनी डॉ माधुरी कोहली,डॉक्टर सुनैना भट्ट डॉ राकेश नौटियाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एम एस रावत, विनीता सुंदरियाल, अर्चना, प्रताप, पंकज, छात्र संघ अध्यक्ष रॉबिन तोमर, यू आर प्रियांशु कुमार,आदि उपस्थित रहे।