गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भूपतवाला में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, भूपतवाला में भारत सरकार के अभियान स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शनिवार को कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले स्वयंसेवियों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. स्मिता बसेरा के नेतृत्व में स्वयं सेवियों ने स्वच्छता हेतु शपथ ली।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हमें मिलकर गांधी जी के सपनों का भारत बनाना है ।कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉक्टर स्मिता बसेरा ने जीवन में स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी ।
कार्यक्रम के सह कार्यक्रम अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के उददेश्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक प्रोफेसर युवराज, डा. शकुंज राजपूत आदि मौजूद रहे।