गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बड़कोट में सेवा दिवस का आयोजन
तीर्थ चेतना न्यूज
बड़कोट। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बड़कोट में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड सरकार के क्रम में सेवा दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत विचार गोष्ठी और स्वच्छता अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में 4/11/24 को अल्मोड़ा के मार्चूला क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात महाविद्यालय की आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ अंजु भट्ट द्वारा उत्तराखंड राज्य की स्थापना के कारणों एवं ऐतिहासिक परिपेक्ष पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर पर व्याख्यान दिया गया।
डॉ बी एल थपलियाल द्वारा छात्रों को उत्तरखंड आंदोलन की विस्तृत जानकारी दी गई। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने श्रम का महत्व बताते हुए छात्रों को निस्वार्थ सेवा करने की प्रेरणा दी।
कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्र/छात्राओं को उत्तराखंड आंदोलन के ऐतिहासिक महत्व से अवगत करते हुए उन्हें अनुशासित रहकर विद्या अर्जित करने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजु भट्ट द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ रश्मि उनियाल के दिशा निर्देशन में तय की गई। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की आईक्यूएसी के तत्वाधान में एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर रेंजर द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ रश्मि उनियाल, डॉ बी एल थपलियाल, दयाप्रसाद गैरोला, विनय शर्मा, आशीष नौटियाल , सुनील आर्य आदि उपस्थित थे।