गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बड़कोट में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का समापन

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बड़कोट में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का समापन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

बड़कोट। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बड़कोट में भौतिक विज्ञान विभाग के बैनर तले आयोजित अंतरिक्ष सप्ताह संपन्न हो गया। समापन के मौके पर टेलीस्कोपिक व्यू ऑन एस्ट्रोनॉमी विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा भारतीय भौतिक विज्ञान शिक्षक परिषद् उत्तराखण्ड ( आईएपीटी आरसी-5) के सहयोग से आयोजित ‘विश्व अंतरिक्ष सप्ताह’ के पंचम दिवस पर समापन सत्र का आयोजन किया गया। अंतिम दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिष्ठित भारतीय खगोलभौतिकी संस्थान, बेंगलुरु के वैज्ञानिक-सी डॉ० क्रिस्फिन कार्तिक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
उन्होंने टेलीस्कोपिक व्यू ऑन एस्ट्रोनॉमी विषय पर व्याख्यान दिया।

व्याख्यान में उन्होंने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूद टेलीस्कोपिक तकनीकों तथा वेधशालाओं की विस्तृत चर्चा की। खगोलिकी तथा खगोलभौतिकी (एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स) में संभव शोध की संभावनाओं और सम्बंधित क्षेत्रों पर विशेष प्रकाश डाला।

बताया कि किस प्रकार अलग-अलग तरंग्दैर्ध्यों में किए गये प्रेक्षण ब्रह्माण्ड का एक समायोजित चित्र प्रदर्शित करते हैं, इसे विभिन्न तथ्यात्मक चित्रों द्वारा समझाया गया। तारों और अन्य खगोलीय पिंडों की स्थिति को आकाश में किस प्रकार सटीक तरीके से पहचाना जा सकता है, इसे बड़े रोचक तरीके से समझाया गया। देश में वर्तमान में कार्य कर रही विभिन्न वेधशालाओं तथा उनमें कार्यरत टेलीस्कोप्स की कार्यशैली को चल-चित्रों के माध्यम से समझाया गया।

व्याख्यान के अंत में स्नातक स्तर के बाद खगोलिकी तथा खगोलभौतिकी में संभावित रोजगार तथा शोध के क्षेत्रों और उनसे जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया ।

गणित विभाग प्रभारी डॉ० पुष्पेन्द्र सेमवाल ने अंत में महाविद्यालय तथा संयोजोकों की ओर से मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन सत्र के द्वितीय चरण में सप्ताह के दौरान आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताएं के परिणाम बताए गये और विजेताओं को प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किए गये। निबंध प्रतियोगिता में शीतल राज ने प्रथम, दीपक कुमार ने द्वितीय, शिवानी ने तृतीय तथा अलीशा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में दीपक कुमार ने प्रथम, मानसी जयाड़ा तथा खुशबू डिमरी ने द्वितीय, शिवानी ने तृतीय तथा आयुष राणा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। दिनांक आठ अक्टूबर, 2024 को ‘अन्तरिक्ष तथा जलवायु-परिवर्तन’ विषय पर आयोजित की गयी मौखिक क्विज प्रतियोगिता में दीपशिखा जयाड़ा ने प्रथम, अरुण कुमार ने द्वितीय तथा जयदीप, खुशबू, अभिलाषा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *