गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में हिन्दी परिषद का गठन

तीर्थ चेतना न्यूज
डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर के हिन्दी विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गयां। इसमें सुमन चौहान को अध्यक्ष और बुसरा को सचिव चुना गया।
मंगलवार को कॉलेज के हिन्दी विभाग में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दी परिषद का गठन किया गया। इसमें एमए प्रथम सेमेस्टर की सुमन चौहान को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद पर बीए द्वितीय सेमेस्टर की रेखा, सचिव पद पर बीए द्वितीय सेमेस्टर की बुसरा, बीए चतुर्थ सेमेस्टर की कल्पना को सांस्कृतिक सचिव चुना गया।
इसके अलावा शुशांत,अमीषा व आँचल कुमारी को कक्षा प्रतिनिधि चुना गया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. गोविंद राम सेमवाल परिषद के संरक्षक होंगे। इस मौके पर परिषद की संयोजक डा. नीलम ध्यानी ने परिषद के उददेश्य पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार अवस्थी ,संयोजक-डॉ .नीलम ध्यानी और सदस्य मंजूँ गौतम आदि मौजूद थे।