गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पुरोला की चार छात्राओं के स्टार्टअप का चयन, मिलेगा 75 हजार का सीड फंड
तीर्थ चेतना न्यूज
पुरोला। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पुरोला की चार छात्राओं की उद्यमिता से संबंधित आइडिया को उच्च शिक्षा विभाग ने सीड फंड के लिए चुना है। इन चार बेटियों की उद्यमशीलता को धरातल पर उतारा जा सकेगा।
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य भर के यूनिवर्सिटी, गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों के छात्र/छात्राओं से उद्यमिता के 600 आइडिया लिए थे। इसमें 20 स्टार्टअप आइडिया को धरातल पर उतारने के लिए चुना गया है।
उक्त 20 र्स्टाअअप को 75 हजार रूपये का सीड फंड दिया जा रहा है। ताकि स्टार्टअप को मूर्तरूप दिया जा सकें। इसमें गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पुरोला की बीएस. सी तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं मनीषा नौटियाल, काजल चौहान, शिवानी नेगी और अंजली रावत द्वारा सामूहिक रूप से चूलू और चीड़ की पत्तियों के विभिन्न उत्पादों की योजना का मॉडल स्टार्टअप के लिए बूट कैंप और ई डी पी के समय प्रस्तुत किया गया था।
प्रस्तुत आइडिया की कई बार की स्क्रीनिंग के माध्यम से सीड फंड के लिए चयन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ए के तिवारी ने कहा कि इस तरह के वित्तीय सहयोग से क्षेत्र के युवाओं में स्वरोजगार के लिए उद्यम स्थापित करने की इच्छा जागृत होगी, साथ ही साथ पलायन जैसी समस्या से भी कुछ हद तक राहत मिलेगी।
महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल डॉ विनय नौटियाल ने कहा कि सीड फंडिंग के रूप में प्राप्त वित्तीय सहायता से उद्यम स्थापित करने में सहायता के साथ ही साथ अन्य लोगों को भी सरकार की सहायता प्रदान करने वाली योजनाओं से लाभ के लिए प्रेरणा मिलेगी।
इस तरह के सहयोगात्मक प्रयोगों से निसंदेह क्षेत्र के विकास में स्थानीय नव युवक अपनी भूमिका सुनिश्चित कर पाएंगे। महाविद्यालय की ओर से अभिनव प्रयोग को शुरु करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत और ई डी आई आई अहमदाबाद का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के द्वारा सीड फंडिंग के लिए महाविधालय की छात्राओं के समूह के चयन पर खुशी जाहिर की गयी।