गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर को वार्षिक समारोह संपन्न
कला संकाय ओवरऑल चैंपियन
तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। छात्र/छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर का वार्षिक समारोह संपन्न हो गया। समारोह में आयोजित प्रतिस्पर्द्धात्मक प्रतियोगिताओं के आधार पर कला संकाय ओवरऑल चैंपियन रहा।
शनिवार को आयोजित वार्षिक समारोह में प्रो. वीएन खाली मुख्य अतिथि कृष्णमणि थपलियाल, नवल भट्ट, उषा रावत, अंकोला पुरोहित ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. वीएन खाली ने कहा कि अपने संस्कृति का बोध होने से मनुष्य संस्कारवान होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गीत, कव्वाली, लोक नृत्य, लोकगीत एवम पाश्चत्य गीत की श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। सर्वप्रथम प्रतियोगियों द्वारा गोपीनाथ मंदिर से महाविद्यालय तक सांस्कृतिक झांकी निकाली गई।
प्रतियोगिता में एकल गीत में विज्ञान संकाय, कव्वाली में कला संकाय , एकल गीत में कला के पुरुषार्थ, लोकगीत में कला, लोकनृत्य में विज्ञान और झांकी में वाणिज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संकायों द्वारा इन कार्यक्रमों में चमोली स्थित नदियों, अलकनंदा, पिंदर, धोलीगंगा, नंदाकिनी नामों से प्रतिभाग किया गया।
डा. मंजू, पूनम सती और मधु भटट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में एनसीसी,एनएसएस के केडिट्स और स्वयंसेवियों ने मनमोहक एवम भावुक प्रस्तुति दी। छात्र गौरव और धीरज ने गैर प्रतियोगी श्रेणी में प्रस्तुति से समां बांधा।
प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी वार्षिक आख्या का वाचन करते हुए कहा कि गोपेश्वर महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
मंच संचालन डा डीएस नेगी और डा दिकपाल कंडारी द्वारा किया गया।