अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के भी बनेंगे गोल्डन कोर्ड, शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। राज्य के अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को भी गोल्ड कार्ड की सुविधा मिलेगी। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसके लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने आज से वेतन में गोल्डन हेल्थ कार्ड अंशदान कटौती होने से स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है संगठन के जिला पौड़ी के जिलाध्यक्ष डॉ महावीर बिष्ट व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने बताया कि राजकीय विद्यालयों की भांति इस माह से अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन में से अगस्त व सितम्बर माह की एस सी जी एस गोल्डन कार्ड अंशदान कटौती होनी शुरू हो गई है।
इस सुविधा के मिलने से अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर है उन्होंने इस कार्य हेतु प्रदेश के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है इस योजना से अशासकीय विद्यालयों के सैकड़ो शिक्षकों, कर्मचारियों व उनके परिवार को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिलेगी, संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता कैलाश थपलियाल ने बताया कि पूरे प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों में गोल्डन कार्ड बनने के लिए आज से उनके वेतन से हो रही कटौती से शिक्षक व कर्मचारी खुश है वो सोशल मीडिया के माध्यम व व्यक्तिगत कॉल करके संगठन का आभार व्यक्त कर रहें है।