धूमधाम से मनाया गया जीएमपीएस ढालवाला का वार्षिक शैक्षिक उन्नयन समारोह

मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने की स्कूल के प्रयासों की
सराहना
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, ढालवाला का वार्षिक शैक्षिक उन्नयन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के नन्हें छात्र/छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हर किसी का मन मोह लिया।
मंगलवार को नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने बतौर मुख्य अतिथि गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, ढालवाला के वार्षिक शैक्षिक उन्नयन समारोह का शुभारंभ किया। इससे पूर्व स्कूल पहुंचने पर शिक्षक/ अभिभावक और नन्हें छात्र/छात्राओं ने नगर के प्रथम नागरिक जोरदार अभिनंदन किया।
इस मौके पर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल के नेतृत्व में स्कूल में नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज को सकारात्मक दिशा और नौनिहालों को अच्छाई का बोध कराने का जिम्मा शिक्षकों का है। शिक्षक इस जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वाहन कर रहे हैं।
उन्होंने सभी को वार्षिकोत्सव का शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल ने वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिक्षा, खेत, सांस्कृतिक गतिविधियों में ब्लॉक, जिलो और प्रदेश स्तर पर स्कूल के छात्र/छात्राओं के प्रदर्शन की जानकारी दी। बताया कि स्कूल के छात्र/छात्राओं का शैक्षिक में लगातार सुधार हो रहा है।
उन्होंने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल के नन्हें छात्र/छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही बाल प्रदर्शनी भी लगाई। इसमें प्रस्तुत मॉडल की अतिथियों ने सराहना की।
कार्यक्रम में पालिका के सभासद विनोद सकलानी, स्वाती पोखरियाल निशा नेगी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर दिनेश व्यास, विनोद बिजल्वाण, बीआरसी मनमोहन रांगड़, सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, राजेश्वरी बहुगुणा के अलावा शिक्षिका अनुपमा बडोला, प्रवीण कुमार, मंजू रानी, सचेंद्र सिंह चौहान, विनोद प्रसाद नौटियाल, प्रमोद सिंह चौहान, मंजू कुड़ियाल, सुषमा बहुगुणा, रजनी सिदोला, सरोज बाला आदि मौजूद रहे।