मॉडल स्कूल ढालवाला के चार विद्यार्थियों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, ढालवाल के चार छात्र/छात्राओं का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।
गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, ढालवाला में हो रही अच्छी पढ़ाई के परिणाम लगातार दिख रहे हैं। हर वर्ष स्कूल के छात्र/छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कर रहे हैं। इस वर्ष स्कूल के चार छात्र/छात्राओं का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल ने बताया कि स्कूल की छात्रा खुशी रावत, खुशी यादव, मोनिका और शिवम का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। चारों छात्र/छात्राओं की सफलता से स्कूल में खुशी का माहौल है।
क्षेत्र के लोग इस का श्रेय स्कूल की प्रधानाध्यापिका और शिक्षक/शिक्षकाओं के प्रयास को देते हैं। स्कूल के छात्र/छात्राएं पढ़ाई से लेकर खेलकूद में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।