गढ़देवा में जीआईसी सतपुली की लक्की गौड़ का जलवा, बनी चैंपियन
गोला, चक्का व हैमर थ्रो में जीता स्वर्ण पदक
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। पौड़ी जिले के माध्यमिक स्कूलों की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता गढ़देवा में राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली की छात्रा लक्की गौड़ ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिव अपने नाम की।
पौड़ी के रांसी स्टेडियम में चल रही माध्यमिक शिक्षा की जिला स्तरीय गढ़देवा प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली की छात्रा कु. लकी गौड़ ने गोला, चक्का व हैमर थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर तीन स्वर्ण पदक जीतकर गढ़देवा की व्यक्तिगत स्पर्धा चौंपियनशिप को भी अपने नाम किया।
सतपुली और आस-पास क्षेत्र के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी छात्र छात्रा ने जिल स्तर पर आयोजित होने वाले गढ़देवा में इतना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करके तीन स्वर्ण पदक के साथ चौंपियनशिप भी अपने नाम की।
उक्त छात्रा के मार्गदर्शक व्यायाम शिक्षक विनय रावत के कुशल मार्गदर्शन के कारण यह सकारात्मक परिणाम देखने को मिला।
शिक्षक विनय रावत के अनुसार छात्रा में खेल के प्रति बहुत लगन है तथा राज्य स्तर के लिए चयनित होने पर छात्रा से और भी बेहतर कर नेशनल में प्रतिभाग करने की पूरी उम्मीद जताई है। छात्रा के चौंपियनशिप जीतने पर पूरे सतपुली क्षेत्र में खुशी की लहर है।