जीआईसी नरेंद्रनगर होगा बंद, पढ़ रहे छात्रों को जीजीआईसी में मिलेगा एडमिशन

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। राजकीय इंटर कॉलेज, नरेंद्रनगर नए शिक्षा सत्र से बंद हो जाएगा। यहां पढ़ रहे छात्रों को जीजीआईसी नरेंद्रनगर में एडमिशन दिया जाएगा।
नरेंद्रनगर का जीआईसी बंद होगा ये तय हो चुका है। यहां पढ़ रहे छात्रों को जीजीआईसी में एडमिशन दिया जाएगा। ऐसे में जीजीआईसी नरेंद्रनगर का स्टेटस क्या रहेगा जल्द तय हो जाएगा।
दरअसल, नरेंद्रनगर में नए शिक्षा सत्र से केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय जीआईसी की बिल्डिंग में चलेगा। बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जीआईसी के भवन पर केंद्रीय विद्यालय संचालित करने की बात कही।
कहा कि यहां पढ़ रहे छात्रों को जीजीआईसी नरेंद्रनगर में एडमिशन दिया जाएगा। यदि ऐसा होता है कि जीआईसी नरेंद्रनगर बंद किया जाएगा। इसके अलावा मदननेगी स्थित पुराने डायट भवन में भी केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं चलेंगी। ये भवन केंद्रीय विद्यालय संगठन को हस्तांतरित किया जाएगा।