जीआईसी खरोड़ा में मार्गदर्शन और परामर्श कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
चकाराता। विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज खरोडा में बाल सखा के अंतर्गत मार्गदर्शन और परामर्श कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
बुधवार को जीआईसी खरोड़ा में बाल सखा के तहत मार्गदर्शन और परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रौथाण ने कहा कि दुनिया मे जितने भी महान व्यक्ति हुए हैं उन्होंने समय का पालन किया। इसलिए हमें समय का सदुपयोग करना चाहियें।
उन्होंने रिपोर्ट लेखन की बारीकियों से भी बच्चों को परिचित कराया। साथ ही बच्चों को कैरियर संबंधी विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। डॉ. उमेश चमोला ने बच्चों को रचनात्मक लेखन के बारे बताया। उन्होंने कहा कि रचनात्मक लेखन की शुरुआत छोटी छोटी कहानी या डायरी लिखकर कर सकते हैं। आपने जो यात्रा की है उसके बारे में यात्रा वृतांत भी लिख सकते हो।
डॉ.चमोला ने रचनात्मक लेखन में कैरियर के क्षेत्रों को विस्तार से समझाया। युद्धवीर चौहान ने 12 वीं फेल फ़िल्म का संदर्भ देते हुए आई पी एस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। पमिता जोशी ने कला के क्षेत्र में रोजगार के क्षेत्रों को समझाते हुए कहा कि कला हमें रोजगार के साथ कलात्मक संतुष्टि भी देती है।
आरती शर्मा ने कौशलम कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य उद्यम शील मानसिकता का विकास करना है। उन्होंने विभिन्न कौशलों की दैनिक जीवन में उपयोगिता को समझाया। कार्यक्रम प्रभारी सतबीर सिंह और इंदु कार्की ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार कैरियर चुनने में सहायता मिलती है।
इस अवसर पर कृपाराम जोशी , सतपाल चौहान और ममता कुकरेती ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्राओं को सूक्ष्म जलपान कराया गया और पारितोषिक वितरित किए गए।