जीजीआईसी थत्यूड़ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
थत्यूड़। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हो गया।
मंगलवार को जीजीआईसी थत्यूड़ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पापरा में शुरू हो गया। प्रिंसिपल उषा मेहरा, शिक्षिका श्रीमती कुसुम पंवार, ग्राम प्रधान पापरा रविंद्र प्रसाद चमोली, श्रीमती किरण चमोली द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती उषा मेहरा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि शिविर के अनुभवों को स्वयं सेवी जीवन में उतारें और समाज को इससे लाभान्वित करें। स्वयं सेवियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर तथा सॉल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
छात्राओं के द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य श्रीमती उषा मेहरा के द्वारा शिविर से संबंधित राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, कर्तव्यों संबंधी जानकारी प्रदान कर छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया ग्राम प्रधान रविंद्र प्रसाद चमोली द्वारा विविध क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी प्रदान कर छात्राओं से अनुशासन तथा पर्यावरणीय स्वच्छता संबंधी अपील कर शिविर के सफल संचालन हेतु उचित प्रबंधन व्यवस्था का आश्वासन दिया गया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता थपलियाल के द्वारा किया गया।