धूमधाम से मनाया गया जीजीआईसी संघीपुर का वार्षिकोत्सव
स्कूल की मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, संघीपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
बाल दिवस के मौके पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज संघीपुर का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विधायक प्रतिनिधि श्रीमती दीपिका बहादुर ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल डा. नन्दी शर्मा ने स्कूल की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शासन और विभागीय गाइड लाइन के तहत कैसे स्कूल में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षा परिणाम साल दर साल गुणात्मक तरीके से बेहतर हो रहे हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने स्कूल के प्रयासों की सरहना की साथ और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने स्कूल की बेहतरी में हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया।
वार्षिकोत्सव में स्कूल की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हर किसी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अनेकता में एकता का भाव प्रदर्शित किया गया। साथ ही बाल दिवस और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता समेत अन्य अतिथियों, प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं ने पिछले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर पर 10 वर्षों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया। इसके अलावा अकादमी स्तर पर विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों व राज्य स्तर पर कला उत्सव और खेल में प्रतिभाग़ करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आराधना गुप्ता व श्रीमती शर्मिला रावत द्वारा किया गया। इस मौके पर सीईओ केके गुप्ता, समीम साबरी, एसएमसी के अध्यक्ष शहजाद करी आलम, श्रीमती प्रियंका, भारती ,श्रीमती कमला, श्रीमती पिंकी नेगीऔर श्रीमती उपासना, श्रीमती शर्मिला रावत ,श्रीमती आसीमा विश्वास श्रीमती विभा श्रीवास्तव, श्रीमती मधु वर्मा, श्रीमती सुदीप्ता चौहान, श्रीमती पूजा चौहान ,श्रीमती सुनीता आदि मौजूद रहे।