जीजीआईसी ऋषिकेश की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हो गया।
मंगलवार को हरिचंद गुप्ता कन्या इंटर कॉलेज परिसर में शुरू हुए शिविर का प्रिंसिपल पूनम शर्मा, रोटरी क्लब की अध्यक्ष डा. तनु जैन आदि ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी हेमलता कोटियाल ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
शिविरार्थी छात्राओं ने एकांकी के माध्यम समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चोट कर संदेश दिया। इस मौके मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम शर्मा ने कहा कि शिविर की सार्थकता इस बात पर निर्भर करेगी कि यहां के अनुभवों को छात्राएं जीवन में कैसे उतारती हैं।
डा. तनु जैन कहा कि रोटरी क्लब के कार्य करने और समाज को जागरूक करने का काम भी काफी हद तक एनएसएस की तरह ही है। उन्होंने भरोसा दिया कि रोटरी क्लब एनएसएस के कार्यों को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद करेगा।
वरिष्ठ पत्रकार सुदीप पंचभैया ने जोर देकर कहा कि एनएसएस समाज की व्यवस्थाओं, समाज में व्याप्त रूढ़ियों को समझने और इससे समाज को मुक्ति दिलाने का अच्छा माध्यम है। शिविरार्थियों को इसे जीवन में उतारना चाहिए।
मनोज गुप्ता ने शिविरार्थियों को एनएसएस से जुड़ी तमाम आधारिक जानकारी दी। प्रकाश स्वरूप तिवारी ने अच्छी शिविरार्थी के साथ ही अच्छा स्वयं सेवी के गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन उमा पाटनी ने किया। इस मौके पर निर्मला रावत, कुसुम बडोला, अजय सैनी, एसएमसी की अध्यक्ष शीशमबाला, पीटीए की अध्यक्ष पूजा जससवाल आदि मौजूद रहे।