नगर क्षेत्र एथलेटिक प्रतियोगिता में जीजीआईसी ऋषिकेश की छात्राओं का दबदबा
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर क्षेत्र एथलेटिक प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश की छात्राओं का दबदबा रहा। छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड, सात सिल्वर और सात ब्रोंज मेडल जीते।
नगर क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं नगर क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश की छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। छात्राओं ने विभिन्न वर्गोंं की प्रतिस्पर्द्धाओं में दबदबा बनाया।
जीजीआईसी, ऋषिकेश की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग में 15 गोल्ड, सात सिल्वर और सात ब्र्रोज मेडल अपने नाम किए। नगर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं अब जिले में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उक्त जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा ने दी। बताया कि स्कूल की छात्राओं ने नगर क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा एमआईटी में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता रनर ट्रापी अपने नाम की। प्रिंसिपल राणा ने छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्राओं और खेल प्रशिक्षक को बधाई देते हुए सराहना की।