पीएम श्री जीजीआईसी राजपुर रोड में याद किए गए अमर शहीद श्रीदेव सुमन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड में, टिहरी जनक्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन को उनके 80 वें बलिदान दिवस पर याद किया गया।
गुरूवार को स्कूल में राजशाही के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करने वाले, जननायक ,क्रांतिकारी ,चिंतक ,विचारक एवं लेखक श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस को वृहद रूप से मनाया गया। इसके तहत स्कूल में नाना प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित की गई।
कार्यक्रमों की शुरूआज स्कूल परिसर में ं स्वच्छता अभियान के साथ हुई। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता बौढ़ाई के नेतृत्व में वृक्षारोपण और टीएलएम मेले का आयोजन किया गया ।
प्रत्येक विषय की अध्यापिका एवं छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए उपलब्ध साधनों से ,विषयगत सोच को विकसित करने तथा ’करके सीखने’ की तथा ’खेल खेल में सीखने’ की अवधारणा को विकसित करने के लिए ज्स्ड मेले का विषयवार आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं तथा शिक्षिकाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की।