पीएम श्री जीजीआईसी ज्वालापुर को बेस्ट वाटर मैनेजमेंट स्कूल पुरस्कार

तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार।पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ज्वालापुर को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वाटर मैनेजमेंट स्कूल पुरस्कार से नवाजा गया।
स्कूल में बेहतर जल प्रबंधन और नमामि गंगे के तहत जल राशियों के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ज्वालापुर हरिद्वार के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।
वाटर डाइजेस्ट के बैनर तले नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ज्वालापुर हरिद्वार को बेस्ट वाटर मैनेजमेंट स्कूल के पुरस्कार से नवाजा गया। उक्त पुरस्कार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और यूनेस्को के डायरेक्टर टिम कार्टिस ने स्कूल की प्रिंसिपल पूनम राणा को प्रदान किया।
स्कूल की प्रिंसिपल पूनम राणा ने बताया कि देश भर के स्कूलों के कार्यों को देखा गया। इसमें जीजीआईसी, ज्वालापुर को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। उन्होंने इसे स्कूल का टीम वर्क बताया। कहा कि शिक्षिकाओं, छात्राओं के साथ ही स्कूल स्टॉफ के प्रयासों से इस दिशा में अच्छे कार्य संभव हुए।
बहरहाल, राष्ट्रीय स्तर पर मिले पुरस्कार से स्कूल में खुशी का माहौल है। गंगा तटीय शहर हरिद्वार के स्कूल को बेस्ट वाटर मैनेजमेंट पुरस्कार मिलना शहर की बड़ी उपलब्धि के साथ ही गंगा संरक्षण के प्रति कटिबद्धता भी है।