गढ़वाल विवि के टिहरी परिसर कर्मचारी संघ के कोठारी अध्यक्ष और कठैत महासचिव बनें

गढ़वाल विवि के टिहरी परिसर कर्मचारी संघ के कोठारी अध्यक्ष और कठैत महासचिव बनें
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के टिहरी परिसर कर्मचारी संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राकेश कोठारी और महासचिव पद पर राजेंद्र सिंह कठैत निर्विरोध निर्वाचित हुए।

चुनाव अधिकारी डॉ. हंसराज बिष्ट एवं रमेश रतूड़ी की देखरेख में हुए कर्मचारी संघ के चुनाव में मतदान की जरूरत नहीं पड़ी। कर्मचारियों ने सभी पदों पर सर्वसम्मति से नाम तय कर्मचारी परिषद का निर्विरोध चुनाव किया।

चुनाव अधिकारी डॉ. हंसराज बिष्ट ने अवगत कराया कि सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशियों के नाम होने पर आम सहमति से ही कर्मचारी परिषद का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर राकेश कोठारी, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, महासचिव राजेंद्र सिंह कठैत, सह सचिव सच्चिदानंद उनियाल तथा कोषाध्यक्ष अजय सिंह कठैत को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया।

कर्मचारी परिषद का कार्यकाल आगामी 2 वर्ष तक के लिए होगा। बैठक में कर्मचारियों द्वारा विभिन्न समस्याएं रखी गई जिस पर अब नई कार्यकारिणी के माध्यम से श्रीनगर तथा पौड़ी परिषद के संगठनों से वार्ता कर और एक सामूहिक बैठक के माध्यम से विश्वविद्यालय के अधिकारों से वार्ता कर समस्या के समाधान करने का प्रयास संघ के सभी पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया।

कर्मचारियों द्वारा विगत 20 वर्षों से पदोन्नति न होने, केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न लाभ आदि को समय-समय पर न मिलने, आवास आवंटन की विभिन्न दिक्कतें, अपनी शैक्षिक योग्यता बढ़ाने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा अनुमति न मिलने, मृतक आश्रितों को रोजगार विश्वविद्यालय में देने, नियत एवं दैनिक कर्मचारियों का विश्वविद्यालय में समायोजन करना प्रमुख मुद्दे रहे हैं।

इसके पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को परिसर के निदेशक प्रोफेसर ए ए बोडाई द्वारा शपथ दिलाई गई और परिषद निदेशक द्वारा शुभकामनाएं व्यक्त की गई और इस कर्मचारी परिषद से उम्मीद व्यक्त की है कि वह कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं हेतु प्रयासरत रहेंगे तथा परिसर स्तर की जो भी समस्याएं मेरे स्तर की होगी उसका निस्तारण कर्मचारियों के साथ वार्ता कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एमएस नेगी, प्रोफेसर पी डी सेमल्टी, प्रोफेसर आर सी रमोला, प्रोफेसर सुनीता गोदयाल, प्रोफेसर एन के अग्रवाल, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर के सी पेटवाल, सचिव अभिषेक पांडे, छात्रावास अधीक्षक शंकर लाल, डॉक्टर यू एस नेगी, रामेश्वर रतूड़ी, बुद्धि सिंह राणा, डॉक्टर शांतानंद जोशी, डॉक्टर मनोहर लाल, डॉ दिनेश नेगी, राजकिशोर थपलियाल, राकेश रमोला, यशोदा नेगी, दिनेश मंमगाई, अजय सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत, ज्ञानदेव चमोली सहित सभी कर्मचारी अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *