एबीईएस गाजियाबाद का बीटेक का छात्र गंगा में डूबा

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में स्थित मस्तराम घाट पर नहाते वक्त अचानक गंगा के तेज धारा के चपेट में आकर बह गया।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार एबीएसई कॉलेज, गाजियाबाद के चार छात्र ऋषिकेश घूमने आए थे। दोपहर के समय चारों दोस्त स्नान के लिए मस्तराम घाट पर पहुंचे। स्नान के दौरान बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्रा वैभव शर्मा गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गया।
साथ कुछ समझ पाते इससे पहले वो नजरों से ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवकों की निशानदेही पर टीम के डीप डाइवर सुमित नेगी द्वारा 30 मिनट तक 20- 25 मिमज तक डाइविंग कर गहन सर्च किया गया और उक्त युवक को रिकवर कर लिया गया , थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।