गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण और डोईवाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण और डोईवाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

गैरसैंण/डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण और डोईवाला में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नाना कार्यक्रमों के माध्यम से जंगे आजादी के नायकों को याद किया गया।

गुरूवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डा. इंद्र सिंह कोहली द्वारा निदेशक महोदय का संदेश वाचन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रोशनी, दर्शन तथा बी0ए0 पंचम सेमेस्टर के छात्र बद्री प्रसाद , छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश खत्री ,आशीष तथा बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान द्वारा तू मेरा कर्मा , तू मेरा धर्मा देश भक्ति गीत गया । इसी क्रम में छात्राओं ने रोशनी ,देवकी, मुस्कान, नेहा ने मांगल गीत गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी द्वारा छात्र/ छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित होकर अपने अध्ययन को जारी रखने का आवाह्न किया। तथा इस दिवस को यादगार बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के द्वारा श्रमदान किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर प्रकाश चंद, डॉ गिरजेश कुमार, डॉक्टर कृष्ण चंद, डॉक्टर विनय श्रीवास्तव , डॉ नीतू थपलियाल, डॉक्टर कविता बिष्ट, तथा सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एम0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका ने किया।

डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला में ं78 वाँ स्वाधीनता दिवस समारोह महाविद्यालय हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट जी ने प्रातः 8.00 बजे तिरंगा रैली को नगर जागरण के लिए रवाना किया।

तत्पश्चात् एन सी सी, एन एस एस, रोवर्स रैंजर्स टोली और समस्त महाविद्यालय परिवार के साथ झण्डा रोहण किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। भाषण, गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

प्रो संतोष वर्मा, प्रो एन डी शुक्ल, डॉ पंकज पांडेय, डॉ संजीव नेगी,प्रो एन के नैथानी, डॉ राखी पंचोला ने अपने विचार रखे। कुमारी शिवानी,, कुमारी आरती, कुमारी सानवी मलिक, राधिका, चिराग़ मनवाल, सुशीला,अमन कुमार,निकिता कुकरेती,कुमकुम, शोर्यस्वानी, राजकिरण , आशुतोष, मोहित डंगवाल, ने अपने विचार रखे। प्राचार्य जी ने अपने वक्तव्य में स्वतंत्रता का चिंतन मनन करने को कहा। तथा अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी धारण करने की बात कही।

कार्यक्रम में सत्यपाल राठौड़ एवम रतन सिंह जी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो राकेश जोशी और डॉ अंजलि वर्मा ने किया। कार्यक्रम में छात्र संघ प्रभारी डॉ एस एस बलूरी, रोवर्स प्रभारी विक्रम सिंह , डॉ संगीता रावत, एन एस एस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण जोशी, डॉ कुंवर सिंह, एन सी सी समन्वयक डॉ वल्लरी कुकरेती ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *