किताब कौथिग में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण के एनएसएस स्वयं सेवियों ने दी प्रस्तुति

तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। किताब कौथिग में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण के एनएसएस इकाई के स्वयं सेवियों ने नशा उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति की।
इन दिनों गैरसैंण में किताब कौथिग की धूम है। किताब कौथिग में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के छात्र/छात्राएं खूब रूचि दिखा रहे हैं। कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले स्वयं सेवियों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक करने हेतु नशा उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति की।
नाटक में बताया कि नशा कैसे परिवार और समाज को कैसे प्रभावित करता है। किताब कौथिग में पहुंचे लोगों ने कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने इस प्रस्तुत को खूब सराहा और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लिया। नुक्कड़ नाटक में रोशनी, पलक ,दर्शन, रिंकी आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मनीष चन्द्र ने नाटक का निर्देशन किया।