गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण के वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ

व्यक्तित्व निर्माण में खेलों का अहम रोलः प्रो. बरमोला
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह शुरू हो गया। पहले दिन विभिन्न स्पर्द्धाओं में छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
गुरूवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला के निर्देश में शुरू हुए क्रीड़ा समारोह के मुख्य अतिथित नायब तहसीलदार महेंद्र आर्य रहे। उन्होंने प्रिंसिपल प्रो. बरमोला और अन्य अतिथियों के साथ रिबन काटकर क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शानदार मार्च पास निकाला।
मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार महेंद्र आर्य खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि खेल कैसे जीवन के लिए जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल प्रो. बरमोला ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में खेलों का अहम रोल है। बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क होता है जो खेल से हो सकता है। पी०टी०ए० के अध्यक्ष प्रेम सिंह सिराड़ी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
सोबन सिंह ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है। प्रथम दिन छात्र-छात्राओं की 100/200मीटर प्रतियोगिता ,गोला फेंक, चक्का, भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दौड़ बालक वर्ग में अजय प्रथम, जगदीश सिंह द्वितीय और भूपेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में दीपा ने प्रथम ,निकिता ने द्वितीय और रीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में अजय प्रथम, जगदीश द्वितीय, सचिन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं छात्रा वर्ग में मेघा प्रथम,रीता द्वितीय,संजना तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा चक्का फेंक में आशुतोष तृतीय, बद्री प्रकाश द्वितीय, रोहित प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में बद्री प्रकाश द्वितीय, तृतीय स्थान आशुतोष रोहित, प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चक्का फेंक में आशुतोष तृतीय, बद्री प्रकाश द्वितीय, रोहित प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में निकिता ने प्रथम, दीपा ने द्वितीय और ज्योति तृतीयमंच संचालन खेल के नोडल डॉक्टर विनोद फर्स्वाण ने किया सभी प्राध्यापक तथा सभी कर्मचारी वर्ग छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।