गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण का विश्वविद्यालय की टीम ने किया निरीक्षण

तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण के बीएससी और पीजी की संबद्धता हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की चार सदस्यी टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने कॉलेज में उपलब्ध सभी सुविधाओं को अवलोकन किया।
शनिवार को विश्वविद्यालय द्वारा नामित 04 सदस्य टीम गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण पहुंची। गवर्नमंेट डिग्री कॉलेज, जखोली की प्रिंसिपल प्रो. माधुरी की अध्यक्षता वाली टीम में ं प्रोफेसर आशुतोष त्रिपाठी, प्रोफेसर बी०के० सिंह ने महाविद्यालय के प्रयोगशालाओं ,पुस्तकालय एवं सभी विभागों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण से टीम काफी हद तक संतुष्ट नजर आई। इससे पूर्व कॉलेज पहुंचने पर प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला और अन्य प्राध्यापकों ने टीम का स्वागत किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक , कर्मचारी उपस्थित रहे।