गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में फूलदेई कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कालेज, गैरसैंण में प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु फूलदेई कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर प्रकृति के अनुशासन को आत्तसात करने पर जोर दिया गया।
मंगलवार को कॉलेज के प्रिंसिपल केएन बरमोला के निर्देशन में कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले फूलदेई कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने फूलदेई पर्व के महात्म पर विकास से प्रकाश डाला। बताया कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता के भाव को व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।
कॉलेज की छात्राओं ने पारंपरिक गीत के साथ(फूल देई,क्षमा देई) के साथ इस कार्यक्रम को मनाया ।वहीं छात्राओं ने वोट के महत्व को भी बताया। इस कार्यक्रम में डॉ गिरजेश कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ नीतू थपलियाल तथा कर्मचारी वर्ग में मनीष , भरत सिंह, नवीन गैडी, शिवराज सिंह उपस्थित रहें ।