गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम को विधिवत शुभारंभ हो गया।
उत्तराखंड सरकार को महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रिंसिपल प्रो. बीपी बरमोला ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रो. बरमोला ने कहा कि मौजूदा दौर प्रतिस्पर्द्धा का है। इसमें स्वयं को साबित करने के लिए कौशल की जरूरत है। देवभूमि उद्यमिता योजना के माध्यम से कौशल विकास पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि इस योजना का लाभ उठाएं और स्वरोजगार को अपनाएं।
इस मौके पर गिरधर बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जो उत्तराखंड के युवाओं में उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देगी। इसी क्रम में दीपक चौहान ने छात्र /छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता विकास योजना और उद्यमिता के क्षेत्र की संभावना पर विस्तृत जानकारी दी।
इसी क्रम में राजेंद्र सिंह रावत ने भी देश भर में उद्योगों के उदाहरण देकर छात्र /छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। श्री त्रिलोक सिंह रावत जी ने छात्र-छात्राओं को मधु मक्खी पालन के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन देवभूमि उद्यमिता के नोडल डॉक्टर गिरजेश कुमार ने किया।